Nandi News

हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में एन०सी०सी द्वारा योगाभ्यास की कक्षाओं का किया गया शुभारम्भ।

Share on Social Media

26 मई 2024

91 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० के तत्वावधान में हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवा, रमना, वाराणसी के परिसर में 21 मई से 30 मई 2024 तक 10 दिवसीय ‘वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-283 के छठे दिन को कैडेटों को प्रातः काल ‘योग प्राण विद्या कर्नाटका फाउण्डेशन’, वाराणसी की योग प्रशिक्षिका सुश्री रिंकू हिलर एवं श्री मनोज पाठक जी के द्वारा तीन दिवसीय योगाभ्यास की कक्षाओं का शुभारम्भ किया गया। इसमें प्रथम दिवस एन०सी०सी० कैडेटों को ध्यान, क्षमा याचना एवं पृथ्वी शान्ति ध्यान मेडिटेशन कराया गया। इसे प्रतिदिन प्रार्थना के बाद करने की सलाह दी। उन्होने कैटेडों को योग के महत्व से परिचय कराया।

योग गुरू द्वारा कैडेटों को बताया गया कि योग के माध्यम से ही हम अपने तन-मन, को स्वस्थ एवं मस्तिष्क एवं इन्द्रियों पर नियंत्रण स्थापित कर सकते है और उन पर विजय भी प्राप्त कर सकते है। प्रथम दिन सरल योगाभ्यास भी कैडेटो को करIया गया तथा तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक हास्य योग के द्वारा कैडेटों को तनाव से मुक्त रहने का गुण सिखाया गया। उन्होनेने कैडेटों को बताया कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मन और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ एवं तनाव मुक्त रहना अत्यन्त आवश्यक है तभी आप अपने पूरे सामर्थ्य के साथ किसी भी कार्य को कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त पी०आई स्टाफ द्वारा 22 (प्वाइन्ट 22) राइफल से फायरिंग, सेक्शन फार्मेशन, दूरी का सही अन्दाजा लगाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ ही सायं काल में एन०सी०सी० कैडेटों ने लेफ्टिनेन्ट मुखराम्, सुबेदार के०सी० ठकुरेला, नायब सुबेदार भूपेन्द्र सिंह के साथ सारनाथ स्थित भगवान बुद्ध मन्दिर, बौद्ध संग्रहालय एवं चिड़ियाघर का भ्रमण किया तथा ऐतिहासिक वट वृक्ष एवं भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा का अवलोकन किया। यहाँ पर कैडेटों ने भगवान बुद्ध के जीवन एवं बौद्ध धर्म के बारे में उपयोगी जानकारी प्राप्त किया।

इस अवसर पर कैम्प कमाडेण्ट कर्नल पी०के० मिश्रा, डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल नारायण सिंह, कैप्टन अंगद तिवारी, कैप्टन कामेश सिंह, तृतीय ऑफिसर अशोक कुमार त्रिपाठी, द्वितीय ऑफिसर रामजी प्रसाद, सुबेदार मेजर बलराम गुरुंग, सुबेदार घनश्याम सिंह,, सुबेदार कमलजीत सिंह, नायब सुबेदार रोशन गुरूंग, हवलदार जी० बी० आले, हवलदार ओम गुरूंग, हवलदार पी० एस० आले सहित सभी पी०आई एवं सिविल स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment