Nandi News

Breaking News
August 5, 2025

शृंगेरी मठ महमूरगंज में लोकमत परिष्कार गोष्ठी का होगा आयोजन I

Share on Social Media

लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत काशी में स्थायी रूप से निवास कर रहे दक्षिण भारत के ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के लिए तेलंगाना राज्य की केन्द्रीय ब्राह्मण सभा की अध्यक्ष गीता मूर्ति जी कई दर्जन पदाधिकारियों एवम सदस्यो के साथ वाराणसी में घर घर संपर्क कर रही हैं। इस सिलसिले में केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा एवम ब्रह्मराष्ट्र एकम की ओर से कल दिनाँक 24 मई को अपराह्न 6 बजे शृंगेरी मठ महमूरगंजमें प्रबुद्धजनों की एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है I संगोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दया शंकर मिश्र ‘दयालू’ जी करेंगे और मुख्यवक्ता तेलंगाना राज्य के करीमपुर लोकसभा के सांसद तथा काशी विद्वत परिषद के महामन्त्री प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी रहेंगे।
केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक सतीश चन्द्र मिश्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी,महामन्त्री चल्ला सुब्बाराव शास्त्री, प्रदेश संयोजक चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद एवं तेलंगाना राज्य की प्रदेश अध्यक्ष गीतामूर्ति जी तथा ब्रह्मराष्ट्र एकम के संस्थापक अध्यक्ष सचिन सनातनी जी ने विप्र समाज के सभी प्रबुद्धजनो से 24 मई दिन शुक्रवारकोअपराह्न 6 बजे शृंगेरी मठ में पधारने का अनुरोध किया है I

 

सतीश चन्द्र मिश्र, राष्ट्रीय संयोजक, केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा

 

Leave a Comment