स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, गड़वाघाट में आज एक जानदार और शानदार विज्ञान एवं गणित क्वीज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की विभिन्न शाखाओं – गढ़वाघाट जगतगंज, घोरावल, चुर्क एवं बनपुरवा के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सचिव वावा प्रकाश ध्यानानंद जी ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पणएवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्रारंभ में विद्यालय के संगीत शिक्षक योगेश राय ने अपने मधुर गीत से वातावरण को भावमय बना दिया।
प्रधानाचार्य श्री चन्द्रशेखर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतियोगिता दो विंग – जूनियर एवं सीनियर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में छात्रों ने ज्ञान का ऐसा सागर प्रवाहित किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
विजेता परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान – जूनियरः गड़वाघाट।
सीनियरः गड़वाघाट
द्वितीय स्थान – जूनियरः घोरावल।
सीनियरः बनपुरवां
तृतीय स्थान – बनपुरवां ।
सीनियर : घोरावल
उक्त अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण अतिन्द्र कुमार सिंह, दशरथ लाल, अमित तिवारी, संतोष विश्वकर्मा, उमेश जायसवाल, मनोहर लाल सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने विजेता छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह प्रतियोगिता छात्रों में ज्ञान, तर्कशक्ति एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करने का एक सफल प्रयास रही। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और अध्यापकों ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और बड़े स्तर पर करने की बात कही।
सूचना एवं जनसम्पर्क