Nandi News

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद भी बंद नहीं हुआ अस्पताल, प्रबंधन की मनमानी जारी

Share on Social Media

अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र यादव पर नियमों की अनदेखी कर संचालन का आरोप

फूलपुर में धड़ल्ले से चल रहा श्री श्याम हॉस्पिटल

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी और आदेश के बावजूद प्रबंधन की मनमानी

वाराणसी। फूलपुर क्षेत्र स्थित बिना रजिस्ट्रेशन वाले श्री श्याम हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहा है। कुछ दिन पूर्व विभागीय टीम ने अस्पताल पर छापेमारी की थी, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं उजागर हुई थीं। जांच के बाद सीएचसी प्रभारी वरुण कुमार ने अस्पताल को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए थे।

इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र यादव ने आदेशों की अनदेखी करते हुए अस्पताल को मनमाने ढंग से संचालित करना जारी रखा है। प्रतिदिन दर्जनों मरीज यहां भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं, जबकि अस्पताल का न तो रजिस्ट्रेशन है और न ही उसके पास मानक सुविधाओं और इसके साथ ही वैध अनुमति की भारी कमी भी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से ऐसे बिना रजिस्ट्रेशन वाले अस्पताल खुलेआम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई केवल कागज़ों तक सीमित दिखाई दे रही है। आदेश जारी करने के बाद भी अस्पताल के संचालन पर रोक न लगना विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। लोग अब जिला प्रशासन से सख्त हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment