माता पार्वती और बाबा भोलेनाथ के पुत्र श्री गणेश जी के जन्म दिवस के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला श्री 1008 चिन्तामणि गणेश जी का हरियाली श्रृंगार व बर्फ विहार झांकी का आयोजन सोनारपुरा स्थित मंदिर में दिनाक 27-08-2025 दिन बुधवार को किया जायेगा।
मंदिर के महन्त श्री चल्ला सुब्बाराव शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्री गणेश जी के जन्म दिवस पर सोनारपुरा स्थित मंदिर में सुबह 8:00 बजे से चिन्तामणि गणेश जी का पंचामृत से अभिषेक, सिन्दूर लेपन कर भव्य श्रृंगार और विशेष पूजन किया जायेगा तथा सांयकाल 6:00 बजे से श्री चिन्तामणि गणेश जी के विशेष रूप से हरियाली श्रृंगार और बर्फ बिहार झांकी के दर्शन होंगे तथा इस मौके पर मंदिर में 101 बर्फ की सिल्लिया संजायी जायेगी एवं इस मौके पर मंदिर रंग-बिरंगे हजारो फल-फूल, पत्तियों एवं गुब्बारों के साथ बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा और इस मौके पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है. जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जायेगी। इस वर्ष छप्पन तरह के व्यंजन का भोग लगेगा व विशेष शृंगार आरती सायं सात बजे होगा।

श्री शास्त्रीजी ने बताया कि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी (श्री गणेश जी के जन्म दिवस) के मौके पर श्री श्री 1008 चिन्तामणि गणेश जी के दर्शन पूजन से हर मनोकामना पूर्ण होती है और गणेश जी अपने भक्तों के हर चिंताओं का हरण करते हैं। वरद चतुर्थी के दिन गणेश जी को दूर्वा, लड्डू व लावा से गणेश पूजन करने से गणेश जी प्रसन्न होकर वांछित फल देते हैं।