दिवाकर द्विवेदी
गंगा समग्र कार्यकर्ताओं द्वारा चोलापुर में गोला स्थित हनुमान मंदिर पर किया गया पौधारोपण
वाराणसी 18 अगस्त।
जीवन के लिए जितना आवश्यक जल है, उससे कम आवश्यकता वृक्षों की नहीं है। जल और वृक्ष जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता।ऑक्सीजन का सीधा संबंध वायुमंडल और उपलब्ध जल से है। वायुमंडल हो या जलराशि दोनों ही ऑक्सीजन पर निर्भर है।वैज्ञानिकों की कल्पना है कि यदि 10 सेकंड के लिए भी वायुमंडल से एवं जल से, ऑक्सीजन समाप्त हो जाए तो यह धरती ही समाप्त हो जाएगी। और यदि ऐसा है,तो समाज का कर्तव्य है कि इन दोनों के संरक्षण के लिए आगे आये। वृक्षों की कमी के कारण पर्यावरण की समस्या और मां गंगा और उनकी सहायक नदियों के प्रदूषण और भू-गर्भ जलस्तर के नीचे जाने के कारण जल की समस्या भी भयावह रूप लेती जा रहा है। उक्त बातें आज गंगा समग्र कार्यकर्ताओं के बीच गंगा समग्र काशी प्रांत के सह प्रांत संयोजक दिवाकर द्विवेदी ने कहीं।
पौध रोपण का कार्यक्रम चोलापुर में गोला गांव में नाद नदी के तट पर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने ‘अविरल गंगा- निर्मल गंगा’ ‘पौधा लगाओ-पेड़ बनाओ के नारे के साथ पीपल बरगद और आंवला के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर गंगा समग्र के भाग संयोजक चंद्र प्रकाश, उत्तर के शिष्य प्रकाश मिश्रा, चोलापुर खंड संयोजक विनोद मिश्रा, आइसीआइसीआइ बैंक के अनीश सिंह, मानस प्रचार एवं जनोत्थान समिति के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, एवं विजय कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्यारे सिंह,मंदिर के अर्चक दिनकर मिश्रा एवं विनोद पाठक, श्याम प्रताप सिंह, रामाश्रय पटेल, डॉ वीरेंद्र सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।