सत्कृति हॉस्पिटल, चंदौली ब्रांच का भव्य शुभारंभ 10 अगस्त को होने जा रहा है,और इस विशेष अवसर पर आयोजित किया जा रहा है विशाल ENT, कॉक्लियर इम्प्लांट एवं शगुर हेल्थ कैंप (नाक, कान, गला, कॉक्लियर इम्प्लांट स्क्रीनिगं एवं शगुर की जाँच)
🗓 तारीख: 10 अगस्त (रविवार)
⏰ समय: सबु ह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
📍 स्थान: सत्कृति हॉस्पिटल, जी.टी. रोड, गौतम नगर, चंदौली
शुभारंभ के इस अवसर पर विशषे स्वास्थ्य सेवाएं:
✔निःशुल्क परामर्श
✔ निःशुल्क शगुर स्क्रीनिगं
✔ निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लांट स्क्रीनिगं
अतिरिक्त लाभ:
✔20% की छूट दवाओं पर
✔25% तक की छूट हियरिगं एड पर
✔50% की छूट एलर्जी टेस्ट पर
✔50% की छूट अन्य सभी जांचों पर
✨ रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹100 मात्र
📞 रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी हेतु सपंर्क करें: 81880 88574
