Nandi News

राजकीय स्कूलों को मिली शुद्ध जल की सौगात, वाराणसी के क्वींस कॉलेज में 31 RO वाटर कूलर का हुआ लोकार्पण

Share on Social Media

पीएम श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी में एक सराहनीय पहल के तहत 31 राजकीय विद्यालयों के लिए RO वाटर कूलर सुविधा का लोकार्पण किया गया। यह सुविधा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत प्रदान की गई है, जिससे हजारों छात्र-छात्राओं को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट सहभागिता:
कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक अवधेश कुमार सिंह, भाजपा NGO प्रकोष्ठ के संयोजक विपिन पाठक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक अजय सिंह, प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव एवं 31 राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। इस कार्य को SR शिक्षण समिति ने सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया।

विपिन पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में राजकीय विद्यालयों को समृद्ध करने का सपना लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का मार्ग प्रशस्त हो।”

उप शिक्षा निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और समस्त सहभागियों का आभार व्यक्त किया और विपिन पाठक के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।

प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर “CSR” की तर्ज पर ESR (Educationist Social Responsibility) यानी “शिक्षाविद सामाजिक उत्तरदायित्व” की एक नई पहल शुरू करने का आह्वान किया, जिससे शिक्षा और संसाधनों के क्षेत्र में नवाचार और जनहितकारी योजनाएं आकार ले सकें।

कार्यक्रम संचालन हिमांशु तिवारी ने किया, दीप प्रज्वलन में जया सिंह और निवेदिता सिंह की सहभागिता रही।

Leave a Comment