नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर में देश के वीर जवानों के अदम्य में साहस वीरता और शौर्य को याद करने के लिए “कारगिल विजय दिवस” का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्या प्रज्वलन के साथ हुआ प्रधानाध्यापक डॉ दिवाकर राय ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के जवान हमारे देश की अखंडता एकता को बनाए रखने तथा हमें भय मुक्त देश देने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देने से नहीं चूकते । हम सबको उनके प्रति कृतज्ञ का भाव रखने के साथ ही स्वयं को भी देश के प्रति समर्पित होने के लिए तैयार करना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण राय, तथा समन्वयक सुश्री सत्यप्रिया सिंह एवं श्री असीम कुमार घोषाल की गरिमा में उपस्थिति में बच्चों ने कला शिल्प स्लोगन तथा भाषण प्रतियोगिता के द्वारा इस शौर्य दिवस के महत्व के उजागर किया और देशभक्ति की भावना प्रदर्शित की । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। जूनियर विभाग समन्वयक श्री असीम कुमार घोषाल ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए। बच्चों को देश के लिए त्याग समर्पण तथा नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन शिक्षिका श्रीमती अनुराधा जोशी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ l
