आज स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, गढ़वाघाट, रमना, वाराणसी में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ “Sash Ceremony” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व मार्च-पॉस्ट से हुई, जिसके बाद सभी हाउस कैप्टन, इंचार्ज तथा क्लास मॉनिटर सहित निम्न चयनित पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए औपचारिक रूप से सैश पहनाई गई।
वर्ष 2025-26 के लिए चुने गए छात्र प्रतिनिधि इस प्रकार हैं:
हेड वॉयः अवि सिंह (कक्षा XII-A)
हेड गर्लः शुभांगी माधव (कक्षा XI-C)
संस्कृतिक सचिव (Boy): आयुषकेम सिंह (कक्षा XI-B)
संस्कृतिक सचिव (Girl): शालिनी कुमारी (कक्षा XI-A)
स्पोर्ट्स कैप्टन (Boy): दिव्यांशु कुमार (कक्षा XII-A)
स्पोर्ट्स कैप्टन (Girl): प्रगति सिंह (कक्षा XII-A)
विद्यालय प्रबंधन ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी चयनित पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निष्ठा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के साथ पालन करें।
कार्यक्रम के अंत में बाबा प्रकाश ध्यानानंद जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्र प्रतिनिधियों को नेतृत्व की भावना, सेवा-भाव और ईमानदारी से कार्य करने की सीख दी।

विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई। उक्त अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अतिन्द्र कुमार सिंह, सुबास सिंह, सुबास यादव, योगेश राय, सुनील तिवारी, निधि तिवारी इत्यादि सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।