वाराणसी। सावन महीने में जहाँ बनारस के हर देव-देवी दरबार में हरियाली सजी हुयी है, धरती माँ भी हरी चुनरी ओढ़े मनभावन वातातरण बनायी हुयी हैं। वहीं शासन के निर्देशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान चलाकर धरती को हरितिमा युक्त और प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। उक्त संदर्भ में स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां, रमना वाराणसी परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम का महत्व बताया गया। तथा वृक्ष लगाया गया। अभियान के प्रारम्भ में ही प्रधानाचार्य डा० अजय कुमार चौबे ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पेड़ लगाना ही नहीं अपितु लगाये हुए पेड़ का संरक्षण करना है। जिस प्रकार माँ एक बेटी या बेटे का पालन करती है, उसके रहन-सहन, खान-पान तथा कैरियर निर्माण को लेकर संवेदनशील रहती है, उसी प्रकार पेड़ को लगाने के बाद उसे भूलना नहीं है। समय समय पर देखभाल कर उसे फलदायी, छायादायी या लाभकारी, अवस्था तक पहुँचाना इसका उद्देश्य है, तभी माँ के नाम पेड़ लगाने का वास्तविक अर्थ सार्थक होगा।

पुनः बच्चों ने खोदे गए गड्ढों में पौधा रोपण किया तथा एक संकल्प भी लिया कि अपने घर तथा आस पास के लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक पूर्व ले० एम०एस० यादव, मिर्जा विलायत बख्त, मंजूलता शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।