नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय एवं समन्वयक श्री असीम कुमार घोषाल की उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री आनंद श्रीवास्तव पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नई दिल्ली, श्री राज मंगल सिंह, जिला संयोजक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी, श्री विनय पाण्डेय, प्रांत प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांतने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नव चेतना, ज्ञानशील एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित करना था I इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण की नीव है उनका व्यक्तित्व जितना ही परिपक्व और अनुशासित होगा हमारा राष्ट्र उतना ही अखंडित होगा I उन्होंने बच्चों को ज्ञान एवं व्यवहार में संतुलन बनाए रखने का मार्गदर्शन दिया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों के आचरण की शुद्धता को बनाए रखने तथा जीवन के नैतिक मूल्यों को आदर्श बनाकर राष्ट्र निर्माण में पहल करने को उत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन श्री असीम कुमार घोषाल ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । मंच संचालन हिंदी विभाग अध्यक्ष श्री बच्चे लाल कुशवाहा ने किया।
