Nandi News

Breaking News
July 9, 2025

राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने फीता काट कर जैन सेल्स एजेंसी शोरूम का किया उद्घाटन ।

Share on Social Media

सिगरा के संपूर्णा नन्द नगर कॉलोनी में राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने फीता काट कर जैन सेल्स एजेंसी शोरूम का उद्घाटन किया । इस अवसर पर जैन सेल्स एजेंसी की अधिष्ठाता पंखुड़ी जैन ने कहा कि ग्राहको की संतुष्टि ही हमारी उपलब्धि होगी lआज जमाना कम प्रॉफिट में अधिक टर्नओवर का है और हमारी फर्म इसी दिशा में कार्य करेगी। जैन सेल्स एजेंसी काशी वासियों को स्टेनलेस स्टील के उत्तम क्वालिटी के बर्तन, क्रॉकरी, होम एप्लायंसेज, ग्लास वेयर उपलब्ध करवाएगी। जैन सेल्स एजेंसी पर में कंपनी रेट पर ब्रांडेड फुटकर समान बेचा जाएगा। इस अवसर कुसुम देवी जैन, अर्चना जैन ,हर्षिता जैन राकेश जैन इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Comment