मार्च से जून 2024 के बकाये वेतन के साथ ईपीएफ एवं एसआई मिलने तक काम पर नहीं लौटेंगे मीटर रीडर
मीटर रीडर्स ने उपखंड अधिकारी लालगंज, प्रतापगढ को ज्ञापन दिया कि समस्त मीटर रीडर का चार माह का (मार्च से जून माह तक) एवं EPF और SI न मिलने और अनावश्यक वेतन में कटौती होने के कारण समस्त रीडर द्वारा पूर्ण रुप से बिलिंग बंद कर दिया गया है। जब तक 4 माह के वेतन के साथा EPF और SI नहीं मिल जाता है, तब तक बिलिंग बन्द रहेगी।अतः आपसे अनुरोध है कि समस्त मीटर रीडर का सहयोग एवं करने की कृपा करें एवं वेतन दिलाने की कृपा करें।
मीटर रीडर्स ने इसी आशय का एक ज्ञापन उप खंड अधिकारी, हनुमानगंज, प्रयागराज को भी दिया गया जिसमें लिखा कि 7 जुलाई तक 4 माह का बकाया वेतन न मिलने पर कार्य का बहिष्कार कर दिया जाएगा l