Nandi News

Breaking News
July 26, 2025

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा होगी 15 विषयों की आनलाइन पढ़ाई, कोर्स हुआ तैयार 

Share on Social Media

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा 15 विषयों के आनलाइन कोर्स स्टडी वेव्स आफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (study waves of active- learning for young aspiring minds) के तहत तैयार किए गए हैं। स्टूडेंट्स हेतु ये कोर्स ऑनलाईन उपलब्ध रहेंगे जिनकी स्टडी वे अपने घर से कर सकते हैं। इन कोर्सेज़ की स्टडी हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा I

22 जुलाई से संचालित होने वाले इन कोर्स में सामाजिक विज्ञान, मानविकी, प्रबंधन, वाणिज्य, विज्ञान, चिकित्सा समेत अन्य विषयों को भी शामिल किया गया है। 4 से 12 सप्ताह की अवधि वाले इन कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र दिया जाएगा। 

बीएचयू के शिक्षकों के अनुसार इन कोर्सेज़ को तैयार करने में आईआईटी मद्रास एवं आईआईटी कानपुर द्वारा तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया गया है। सरकार की ओर से आरंभ (SWAYAM) स्वयं (study waves of active- learning for young aspiring minds) पहल का उद्देश्य पठन-पाठन के उत्तम संसाधनों को सभी तक पहुंचाना है।

Leave a Comment