Nandi News

हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां में विद्यार्थी परिषद का गठन नेतृत्त्व भावना के विकास का स्वर्णिम अवसर : बाबा प्रकाशध्यानानन्द

Share on Social Media

वाराणसी। “नेतृत्व भावना के विकास का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है विद्यार्थी अलंकरण समारोह” यह उद्‌गार व्यक्त किया विद्यालय के प्रबन्धक प्रकाशध्यानानन्द ने। मौका था स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवा के प्रांगण में सत्र 2025-26 के विद्यार्थी परिषद गठन का।

समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में प्रबन्धक प्रकाशध्यानानन्द के कर कमलों द्वारा श्री श्री 1008 स्वामी हरसेवानन्दजी महाराज परमहंस के चित्र पर पुष्पाहार व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिसमें विद्यार्थियों को नई विद्यार्थी परिषद में पद, प्रतिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।

विद्यार्थी परिषद 2025-26 के लिए मुख्य अतिथि ने हेड ब्वाय हिमांशु गिरी कक्षा 12, हेडगर्ल डिम्पल राय कक्षा 12, कल्चरल हेड आयुष ओझा कक्षा 12, व दिपावली कुमारी कक्षा 12, स्पोर्ट कैप्टन निशान्त कक्षा 11, व श्रद्धा सिंह कक्षा 11 तथा सदनान्तर्गत कैप्टन इस प्रकार रहे- दयानन्द सदन के कैप्टन शिवांग सिंह व माही यादव कक्षा 10, रमन सदन के कैप्टन शुभम यादव व आयशा कक्षा 10, टैगोर सदन के कैप्टन लकी पटेल व जागृति उपाध्याय कक्षा 10, विवेकानन्द सदन के कैप्टन विवेकानन्द व रिया यादव को सैश व बैज लगाकर पद, प्रतिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा व गोपनीयता की शपथ दिलाया, साथ ही कक्षा मॉनीटर व सदनाध्यक्ष को बैज लगाकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० ए०के० चौबे ने अपने अनुभवों के क्षणों को याद करते हुए नये विद्यार्थी परिषद के चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई दिया और उन्हें वर्ष भर के सांस्कृतिक, खेदकूद तथा अकादमिक व्यवस्था में अपनी सक्रियता के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। समारोह का संचालन दिव्या राज व मानसी कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले० एम० एस०यादव (रि०) ने किया। समारोह में मंजूलता शर्मा एक्टिविटी इंचार्ज, दशरथलाल एवं नीरज कुमार यादव को अनुशासन प्रभारी तथा सैयद नदीम असगर, तृप्ति शुक्ला, मिर्जा विलायत बख्त, ममता यादव, वरूण कुमार पाण्डेय, नम्रता सिंह राकेश कुमार पाण्डेय, अनुराधा दीक्षित को क्रमशः टैगोर सदन, रमन सदन, दयानन्द सदन तथा विवेकानन्द सदन का प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment