Nandi News

Breaking News
August 5, 2025

स्वामी हरसेवानन्द स्कूल में एन.सी.सी. चयन प्रतियोगिता सम्पन्न

Share on Social Media

वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के प्रांगण में 91 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी. मुगलसराय ग्रुप-ए बी.एच.यू. के तत्वावधान में 25 सीट के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गयी, जिसमें कुल 84 सीनियर डिविजन, बी. सर्टिफिकेट के लिए अर्थात 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया, कई चरणों में आयोजित शारीरिक परीक्षा में ऊँचाई की माप, दौड़, कूद, सीटअप, पुशअप इत्यादि के बाद, मेडिकल व लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। परीक्षा के बाद कापियाँ सील हो गयी, परीक्षण के उपरान्त परीक्षा परिणाम की घोषणा बाद में एन.सी.सी. कार्यालय से की जायेगी।

भर्ती प्रक्रिया में एन.सी.सी. की तरफ से कर्नल पी०के० मिश्रा, कर्नल नारायण सिंह, सुबेदार मेजर तेजबहादुर गुरूंग, सुबेदार कमलजीत सिंह, नायब सुबेदार भूपेन्द्र सिंह, हवलदार सुरेश कुमार, हवलदार भवन सिंह, भर्ती क्लर्क उदयभान, जे०पी०राय, उदय सरोज, लस्कर लालबाबू यादव, तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० ए०के० चौबे, छात्रावास अधीक्षक लेफ्टिनेंट एम.एस. यादव (रि०), हवलदार यादव, नीरज यादव आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Comment