Nandi News

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल ,जगतगंज में आध्यात्मिक नगरी – काशी महोत्सव का आयोजन

Share on Social Media

आध्यात्मिक नगरी – काशी
स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल ,जगतगंज शाखा में आध्यात्मिक नगरी – काशी महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानंद जी द्वारा स्वामी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति रचना अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। तदन्तर शिवमई स्तुति का उद्वेश्य लिए विद्यार्थियों द्वारा शंखनाद से काशी की संस्कृति की झांकी प्रस्तुत की गई , इसके अन्तर्गत बच्चों द्वारा भांग पीसते हुए ,गंगा आरती का दृश्य , मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगाना, प्रसिद्ध पान तथा बनारसी साड़ी की दुकान की झांकियां लघुनाटिका के माध्यम से प्रस्तुत की गई।


इस आध्यात्म धरा पर प्रभु के विभिन्न स्वरूपों की धारणा करते हुए विद्यार्थियों द्वारा बड़ा ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की क्रमबद्धता को बनाए रखते हुए विद्यार्थियों द्वारा भक्तिमय गीतों की भी प्रस्तुति उसी उत्साह और उद्वेश्य से की गई।
इसी क्रम में काशी की परम्परा का मान रखते हुए विद्यार्थियों द्वारा ही कांवरिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।कांवरिया के बोल-बम और मंत्रोच्चार में गुंजायमान इस महोत्सव के द्वारा मानो विद्यालय प्रांगण में पूरा काशी ही जीवित हो चुका हो ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन हेतु उन्हें शुभाशीष देते हुए पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका रेखा यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यापिका विजयलक्ष्मी चौबे ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्री मती बीना उपाध्याय सहित समस्त अध्यापक – अध्यापिकाएं एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment