अलंकरण समारोह एक अवसर होता है जहां एक स्कूल अपने भावी नेतृत्वकर्ताओं को कुछ भूमिका और जिम्मेदारियां सौंपता है। बच्चों को जिम्मेदारी सौंपना और उन्हें अधिकार देना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें जीवन भर के लिए शक्तिशाली और साथ ही देखभाल करने वाले होने के कौशल सिखाता है। यह सभी के लिए गर्व का क्षण था क्योंकि स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल शाखा जगतगंज में दिनांक 12.07.2025 को विद्यालय प्रांगण में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवनियुक्त हेड बॉय साहिल वर्मा, हेड गर्ल अनुष्का गुप्ता, स्पोर्ट्स कैप्टन आर्यमा दुबे एवं अंशिका सिंह, कल्चरल कैप्टन कृष्णा यादव एवं खुशी चौहान, नव नियुक्त चारों सदनों के कैप्टन क्रमशः कनिष्क सिंह एवं आराध्या गुप्ता (टैगोर हाउस), देवदत्त यादव एवं ऋषिता केशरी (रमन हाउस), अंश उपाध्याय एवं अंजीका पटेल (दयानन्द हाउस), अक्षत मिश्रा एवं चाहत वर्मा (विवेकानंद हाउस) को विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद जी के द्वारा शैश एवं बैच लगाकर अलंकृत किया गया तथा उनके कर्तव्यों की शपथ दिलाकर शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कर्तव्य निर्वहन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।

उक्त अवसर पर प्रधानाचार्या महोदया द्वारा टीम को बधाई दी गई और उन्हें याद दिलाया कि पद के साथ स्वयं के प्रति अपने स्कूल और साथियों के प्रति जिम्मेदारी भी आती है। उन्होंने उन्हें अपने साथियों और जूनियर्स के लिए आदर्श बनने की सलाह दी। उक्त अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती बीना उपाध्याय सहित समस्त शिक्षक गण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका मोनिका यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यापक मनीष पटेल ने दिया।