Nandi News

सिद्ध चक्र महा विधान का पांचवा दिन भक्त जनों की उपस्थिति में संपन्न |

Share on Social Media

जैन समाज ने विश्व शांति हेतु 128 अर्घ्य की दी आहुति |
भगवान पार्श्वनाथ की जन्मस्थली भेलूपुर में बड़े धूमधाम से उत्साह पूर्वक सिद्ध चक्र महा विधान भक्तिमय वातावरण में कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ श्री दिगंबर जैन समाज काशी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेश जैन ने बताया कि इस आठ दिवसीय पूजा का पूजा का आज पांचवा दिन है इस अवसर पर आगरा से विशेष रूप से पधारे पंडित राकेश कुमार ब्रह्मचारी द्वारा कहा गया कि सिद्ध चक्र महामंडल विधान में शामिल होना भी बहुत बड़े पुण्य का काम है जो भी सिद्धचक पाठ में शामिल होता है उसके सातों जन्म के पापों का नाश हो जाता है हर व्यक्ति इसमें शामिल भी नहीं हो पाता है जिसका पुण्य का योग होता है सिर्फ वही लोग इस महामंडल विधान में शामिल हो पाते है इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित स्त्री पुरुष द्वारा संगीतमय भजनों द्वारा द्वारा प्रभु की आराधना की गई इस अवसर पर 128 अर्घ्य प्रभु को समर्पित किया गया संपूर्ण कार्यक्रम को संगीत मनीष सरगम जो भोपाल वालों द्वारा दिया गया पूजा का संचालन प्रोफेसर पंडित कमलेश चंद जैन और पंडित फूल चंद्र प्रेमी जी द्वारा किया गया इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष ऋषभ चंद्र जैन वरिष्ठ उपाध्याय राकेश जैन समाज मंत्री विनोद जैन,भेलपुर मंत्री पवन जैन नरियां मंत्री आलोक जैन, अशोक कुमार जैन , डॉक्टर पंखुड़ी जैन, कुसुम जैन राजूल बागड़ा, प्रतीक जैन, रजनी जैन इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित थे

Leave a Comment