Nandi News

श्री श्री 1008 चिन्तामणि गणेशोत्सव सम्मान समारोह किया गया आयोजित ।

Share on Social Media

दिनांक 6/9/25 दिन शनिवार को श्री श्री 1008 चिन्तामणि गणेश मंदिर में अनन्त चतुर्दशी के वार्षिक श्रृंगार के उपलक्ष्य में काशी की की अत्यन्त महनीय विभूतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्रो० माधव जनार्दन रताते,प्रसिद्ध विद्वान संकाय प्रमुख-धर्म शास्त्र मिमांसा, BHU -प्रो० संगीता पंडित (प्रसिद्ध गायिका) संकाय प्रमुख संगीत एवं कला संकाय- BHU

डॉ शालिनी टण्डन, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ

श्री रमेश जी, प्रान्त प्रचारक-काशी प्रान्त समाजसेवी

श्री राकेश कुमार पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता.

विशेष विभूति – न्यायमुर्ति अरविन्द मिश्रा जी

इन सब विभूतियों का सम्मान महन्त श्री चल्ला सुब्बा राव शास्त्री, श्री चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, चल्ला गणेश प्रसाद, चल्ला जगन्नाथ शास्त्री, अभिनव शास्त्री, चल्ला विश्वनाथ शास्त्री, एवं समस्त चल्ला परिवार द्वारा किया गया I सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वैदिक रीति द्वारा किया गया I वैदिक मंगला चरण कुमार तिवारी एवं चल्ला सुब्बाराव शास्त्री वेद विद्यालय के बटुकों ने किया I कार्यक्रम में सोनु झा, सतीश चन्द्र मिश्र एवं शर्माजी उपस्थित रहे।

Leave a Comment