वाराणसी। बनारस की मशहूर एक्टर ममता राय की बढ़ती शोहरत को भुनाने की साजिश रचने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर बने “Shri Banarasi Paridhan By Mamta Rai” पेज से फोटो और वीडियो चुराए, फिर उन्हें फर्जी फेसबुक आईडी “Revtiravan Mishra” पर अपलोड कर न केवल एक्टर की छवि खराब की बल्कि साड़ी व्यापार के नाम पर लोगों से ठगी भी करने लगा।
कैसे करता था ठगी
आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ममता राय की तस्वीरें लगाकर अपनी पहचान “साड़ी व्यवसायी” के रूप में करता था। वह ग्राहकों को कम कीमत पर बनारसी साड़ियां दिलाने का झांसा देता और ऑनलाइन भुगतान अपने पर्सनल स्कैनर पर करवाता। लेकिन रुपये लेने के बाद न तो साड़ियां देता और न ही किसी का पैसा लौटाता। इस तरह उसने कई लोगों से हजारों रुपये ऐंठ लिए।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने आरोपी रेवती रमन मिश्रा पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम झुंआ मढ़, थाना मरका, जिला बांदा को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक एंड्रॉइड मोबाइल और 220 रुपये नकद बरामद किए गए। मोबाइल की जांच में कई फर्जी आईडी और अश्लील कंटेंट बनाने वाले ऐप भी मिले हैं।
अपराध करने का तरीका
- पहले आरोपी इंस्टाग्राम पर बने “Shri Banarasi Paridhan By Mamta Rai” से फोटो-वीडियो चोरी करता।
- उन्हें फर्जी आईडी “Revtiravan Mishra” पर अपलोड कर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स जोड़ता।
- एक्टर ममता राय के नाम का इस्तेमाल कर विश्वास जीतता और साड़ियां कम कीमत में देने का झांसा देकर पैसे वसूलता।
- महिलाओं की फोटो-वीडियो को एडिट कर अश्लील कंटेंट बनाकर वायरल करता और ब्लैकमेलिंग भी करता।

कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 319 BNS तथा आईटी एक्ट की धारा 66सी, 66डी और 67 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उसकी पूरी नेटवर्क की जांच कर रही है।