पंडित योगेश्वर उपाध्याय (कुश) द्वारा आज उनके आवास पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अक्टूबर 2024 में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव से कटेसर – रामनगर में 25 बीघा जमीन की रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराई थी।
विगत 15 अगस्त-2025 को रात में 11.00 बजे उन्हें सूचना मिली कि रामनगर के राजा अनन्त नारायण सिंह की बहन कृष्ण प्रिया एवं उनके पुत्रों वल्लभ नारायण सिंह तथा भरत नारायन सिंह 40 से 50 हथियार बन्द लोगों के साथ 2 जेसीबी द्वारा मेरी जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जब पंडित योगेश्वर उपाध्याय वहाँ पहुंचे तो कब्जा रोकने का प्रयास किया किन्तु 40 से 50 हथियार बन्द लोगों को देखकर वे वहां से वापस आ गये I उन्होंने कहा कि एक तो उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा था दूसरा उनके ऊपर मुकदमा करने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्हें पता चला कि उनकी हत्या करने की साजिश की जा रही है I
उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग किया कि उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले कृष्णप्रिया एवं उनके पुत्रों वल्लभ नारायण सिंह तथा भरत नारायन सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय एवं उनसे सम्बन्धित जमीन की खसरा- खतौनी पेश करने का आदेश दिया जाये जिसपर वे कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भरत नारायन सिंह उनसे एवं उनके वकील से 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं एवं मेरी जमीन पर उन लोगों ने कई अन्य लोगों से पैसा उठाया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ यदि कुछ भी अप्रिय घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार भरत नारायन सिंह, वल्लभ नारायण सिंह एवं उनकी माँ कृष्णप्रिया की होगी।