वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत गंगा समग्र कार्यकर्ताओं ने बड़ा गांव के चंगवार शिव मंदिर और पंचायत भवन पर किया वृक्षारोपण
पीपल और बरगद आदि वृक्ष लगाए गए
—————+——————–
वाराणसी 28 जुलाई।
गंगा समग्र के बड़ागांव खंड की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय जी ने कहा कि अब समय कम बचा है,इसलिए गंगा समग्र के कार्यकर्ता रक्षाबंधन तक वृक्षारोपण अभियान में दिए गए लक्ष्य को अवश्य पूरा कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले की वृहद बैठक के पूर्व प्रत्येक खंड एवं नगर की बैठके करके खंड व नगर टोली को पूर्ण कर लें।
अपने संबोधन में गंगा समग्र के सह प्रांत संयोजक दिवाकर द्विवेदी ने गंगा समग्र के 15 आयाम के विषय में कार्यकर्ताओं को बताया और इमो की टोलियां के अनुसार अलग-अलग वृक्षारोपण हेतु सबको प्रेरित करने की अपील किया।
कार्यकर्ताओं को गंगा समग्र के भाग संयोजक चंद्र प्रकाश जी ने भी सम्बोधित किया।
मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। बैठक के उपरांत ‘पौधा लगाओ- वृक्ष बनाओ’ ‘वृक्ष लगाओ- पर्यावरण बचाओ’ ‘अविरल गंगा- निर्मल गंगा’ के नारों के बीच गांव के शिव मंदिर और पंचायत भवन पर पीपल, बरगद, सहजन आदि पौधों का रोपण किया गया।
बैठक एवं कार्यक्रम का आयोजन गंगा समग्र के मीडिया आयाम प्रमुख मनोज पांडेय द्वारा किया गया।बैठक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणदीप सिंह, काशी उत्तर जिला के संरक्षक शशि प्रकाश मिश्र, काशी जिला संयोजक धर्मेंद्र जी सहसंयोजक राज नारायण पटेल एवं अंबरीश उपाध्याय वृक्षारोपण एवं भगत राम यादव, एसटीपी आयाम प्रमुख आनंद सिंह, बड़ागांव खंड के संयोजक विनीत शुक्ला, समग्र ग्राम विकास के प्रांतीय सदस्य प्रवीण श्रीवास्तव, ग्राम चंगवार के प्रधान संजय पांडेय, गंगा वाहिनी के सुब्रत मिश्रा उर्फ मिंटू, गोपाल मौर्य, रमेश पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, सुनील सिंह आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।
