Nandi News

यूपी के सभी स्कूलों में बच्चों के हार्ट की होगी अब स्क्रीनिंग

Share on Social Media

प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में 5 से 15 वर्ष के बच्चों के दिल से जुड़ी बीमारियों की स्क्रीनिंग होगी। बच्चों में हार्ट अटैक की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। दिल के वाल्व से जुड़ी बीमारी रूमेटिक ह्दय रोग पीड़ित बच्चों का पीजीआई में इलाज होगा। इसी माह बाराबंकी के तीन, लखनऊ में 10 माह के भीतर तीन बच्चों की असमय मौतें हुईं हैं। पीजीआई ने रूमेटिक ह्दय रोग रोको पहल अभियान का प्लान प्रदेश सरकार और स्टैनफोर्ड बायो डिजाइन ने मिलकर तैयार किया है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा इस अभियान का और पीजीआई निदेशक पद्मश्री डॉ. आरके धीमान संस्थान की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। स्क्रीनिंग प्रोग्राम लखनऊ से अगस्त में शुरू होगा। इसके बाद इसे प्रदेश भर में लागू किया जाएगा।
पीजीआई के कार्डियालॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आदित्य कपूर का कहना है कि आरएचडी में दिल के वाल्व में सिकुड़न व लीकेज की समस्या होती है। विश्व में इस बीमारी के कुल मामलों में अकेले करीब 50 फीसदी देश में है। डॉ. कपूर ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार यह बीमारी एक हजार बच्चों में से औसतन पांच तक में हो सकती है। उपचार में देरी पर यह जानलेवा हो सकता है। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आरएचडी रोको अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।

Leave a Comment