Nandi News

माइक्रोटेक कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विदाई समारोह( फेयरवेल पार्टी) खूब धूमधाम से मनाया

Share on Social Media

माइक्रोटेक कॉलेज में बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी, एमकॉम और एमबीए के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने आयोजित इस पार्टी का हिस्सा बन सभी ने धमाल मचाया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के अधिशासी निदेशक डॉ पंकज राजहंस के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया l वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से किया गया,कार्यक्रम में सहभागी बने छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।विदाई समारोह के सीनियर छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। फेयरवेल पार्टी (विदाई समारोह)में बीसीए के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और भी कई कार्यक्रम रहे। बच्चों ने हर कार्यक्रम को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया तथा दर्शकों की वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के अन्त में बीसीए के छात्र आशुतोष गुप्ता को मिस्टर फेयरवेल और बीसीए की छात्रा आंचल तिवारी को मिस फेयरवेल चुना गया और दूसरी पारी में बीकॉम के छात्र नौमी नाथ गुप्ता को मिस्टर फेयरवेल और बीबीए की छात्रा सान्या तिवारी को मिस फेयरवेल चुना गया। कॉलेज के अधिशासी निदेशक डॉ पंकज राजहंस ने बच्चों को धन्यवाद ज्ञापन किया। माइक्रोटेक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को उपहार देकर विदा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के रजिस्ट्रार जयमंगल सिंह, मैनेजमेन्ट के (HOD) बृजमोहन श्रीवास्तव , सुमित सिन्हा, बिपुल त्रिपाठी,हर्ष पांडेय,अभिषेक विश्वकर्मा, कोरियोग्राफर रवि सिंह आदि शिक्षक गण मौजूद रहे माइक्रोटेक संस्थान के मुखिया डॉक्टर पंकज राजहंस जी ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विदाई समारोह में शामिल सीनियर्स छात्र-छात्राओं को कहा कि यह संस्था उनके मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

Leave a Comment