Nandi News

बीमा “इंश्योरेंस” का मतलब होता है तय रकम (premium) के बदले में नुकसान की भरपाई (compensation) :

Share on Social Media

अभिलेश वर्मा
9415222690

नन्दी न्यूज से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान वाराणसी के ख्याति प्राप्त बीमा एवं वित्तीय सलाहकार अभिलेश वर्मा ने बताया कि “इंश्योरेंस” का मतलब होता है बीमा

ये एक ऐसा समझौता (contract) होता है जिसमें कोई व्यक्ति या संस्था एक तय रकम (premium) किसी बीमा कंपनी को देती है, और बदले में बीमा कंपनी वादा करती है कि अगर भविष्य में उस व्यक्ति को किसी नुकसान, बीमारी, दुर्घटना, या किसी खास स्थिति का सामना करना पड़े — जैसे कि गाड़ी का एक्सीडेंट, घर को आग लगना, या किसी की मृत्यु — तो वह कंपनी उस नुकसान की भरपाई (compensation) करेगी।

इंश्योरेंस के कुछ आम प्रकार हैं:

  • हेल्थ इंश्योरेंस (स्वास्थ्य बीमा): इलाज और हॉस्पिटल खर्चों के लिए।
  • लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा): मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक सहायता।
  • कार/वाहन बीमा: गाड़ी के नुकसान या एक्सीडेंट की स्थिति में।
  • होम या दुकान इंश्योरेंस: घर या दुकान में आग, चोरी या प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं में सुरक्षा।

Leave a Comment