वाराणसी।
गुरुवार मध्यरात्रि अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव (प्रसिद्ध लाट भैरव) का परंपरागत तिलकोत्सव बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। कज्जाकपुरा स्थित मंदिर प्रांगण से शुरू हुआ यह आयोजन देर शाम से ही भक्तिमय माहौल में डूब गया। तिलक सामग्रियों से सजे 101 थाल, धर्मध्वजा, बैंड-बाजा, डमरू दल और डीजे शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण रहे। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने गणेश प्रतिमा व पीले अक्षत का परात सिर पर धारण कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा जलालीपुरा, तेलियाना, हनुमान फाटक, बलुआबीर, अंबियामंडी, कतुआपूरा, जतनबर, भैरवनाथ चौराहा होते हुए विशेश्वरगंज सब्जी मंडी पहुँची।
शीतला माता मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार और भैरवाष्टकं के बीच समिति अध्यक्ष रोहित जायसवाल (पार्षद) ने आचार्य रविंद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में बाबा लाट भैरव के भाल पर तिलक अर्पित किया। इस दौरान पूरे परिसर में “लाट बाबा की जय” के जयघोष गूंजते रहे। दोपहर से प्रारंभ भंडारे में भक्तों ने प्रसाद स्वरूप पुरी, सब्जी, चटनी और खीर का आनंद लिया। तिलकोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने इस ऐतिहासिक परंपरा को और भव्य बना दिया।

मुख्य जिम्मेदार:
तिलक संयोजक नंदलाल प्रजापति, प्रधानमंत्री छोटेलाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष छोटन केशरी, मंत्री मुन्ना लाल यादव, विक्रम सिंह राठौर, डबलू जायसवाल, कर्णशंकर पांडेय सहित समिति के अन्य पदाधिकारी।