गंगा समग्र कार्यकर्ताओं ने भिखारी पुर तालाब स्थित पुलिस चौकी के प्रांगण में किया वृक्षारोपण
पीपल,अर्जुन,नीम,मौलसरी आदि वृक्ष लगाए गए
वाराणसी 24 जुलाई। पर्यावरण की सुरक्षा मानव सहित अन्य जीवों के जीवन रक्षा के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है।उक्त बातें आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गंगा समग्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय जी ने कहीं। उन्होंने समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर न्यूनतम एक पेड़ लगाने का आवाहन किया।
अपने संबोधन में गंगा समग्र के सह प्रांत संयोजक दिवाकर द्विवेदी ने जैव विविधता के दृष्टिकोण से उपयुक्त पीपल, पाकर,बरगद,गूलर और नीम आदि ऐसे वृक्षों के रोपण पर बल दिया, जिनसे पक्षियों और अन्य जीव जंतु को भोजन प्राप्त होता है। ऑक्सीजन का सर्वाधिक उत्सर्जन इन्हीं वृक्षो द्वारा किया जाता है।
कार्यकर्ताओं को गंगा समग्र के भाग संयोजक चंद्र प्रकाश ने भी संबोधित किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम भिखारीपुर तालाब के पार्श्व भाग में स्थित पुलिस चौकी प्रांगण में किया गया,जिसमें चौकी पर नियुक्त सब इंस्पेक्टर एवं आरक्षी गण की भी भागीदारी रही। इसमें पीपल अर्जुन नीम मौलसरी आदि वृक्षों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन गंगा समग्र काशी प्रांत के सह नदी आयाम प्रमुख कपीन्द्र नाथ तिवारी एवं गंगा समग्र काशी दक्षिण जिले के संयोजक श्रवण जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में गंगा समग्र की ओर से प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणदीप सिंह सह संपर्क प्रमुख उमेश सिंह, भाजपा के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर सोभनाथ यादव,काशी उत्तर जिले के संरक्षक शशि प्रकाश मिश्र,काशी जिले के संयोजक धर्मेंद्र जी,सह संयोजक दक्षिण जिला आशुतोष चतुर्वेदी, अंबरीश उपाध्याय,सब इंस्पेक्टर विनय शंकर बिसेन,मोहन पटेल,रमेश सिंह,जीएस पांडेय,पार्षद प्रतिनिधि अजय बिन्द,रामाश्रय पटेल,धर्मेंद्र पटेल बलराम सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।