Nandi News

नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया

Share on Social Media

शिक्षक दिवस 2025
5 सितंबर 2025 नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक श्री राजेश कुमार राय एवं उपाध्यक्ष श्री प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, सीनियर जूनियर समन्वयक सुश्री सत्यप्रिया सिंह एवं असीम कुमार घोषाल के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ छात्रा तान्या ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर ईश स्तुति की मुख्य अतिथि पदाधिकारी एवं उपस्थित सभी लोगों का स्वागत हेड गर्ल ने अपने स्वागत उद्बोधन से किया । गुरुजनों की वंदना एवं स्थिति करते हुए गर्वित ने गुरु वंदना नृत्य प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने अपने विचार अवलोकिता करते हुए कहा कि इस संसार में ईश्वर से भी उच्च स्थान गुरु का है जो हमसे हमारा परिचय कराकर हमारी छवि को उज्जवल बनाने में हमारा सहयोग करते हैं समाज निर्माण योग्य बनाते हैं हमें सुसंस्कृत प्रतिभावान बनाते हैं । गुरु की खिड़कियों को भी हम सबका अमृत तुल्य समझना चाहिए। इस अवसर पर कक्षा नवम एवं दशम के छात्र-छात्र शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रतिरूप भूमिका में अपनी प्रस्तुति भी दिए बच्चों ने नाटक, गीत, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुति देकर सबक खूब मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी द्वारा विद्यालय में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । महिला शिक्षिकाओं तथा पुरुष शिक्षकों के साथ उनके प्रतिरूप भूमिका वाले छात्र-छात्रा भी उपस्थित थे शिक्षिका वेद सिंह एवं शिक्षक दिग्विजय सिंह ने विद्यालय के अपने अनुभव को सबके बीच साझा किया मुख्य अतिथि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारे समाज में जितना सम्मान शिक्षक को मिलता है । किसी अन्य को नहीं शिक्षक का स्थान सर्वोपरि होता है । जो स्वस्थ स्वच्छ समाज निर्माण में अपना योगदान देते हैं इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं के खेल गतिविधियों भी कराई गई।

कार्यक्रम का समापन सीनियर समन्वयक सुश्री सत्यप्रिया सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मंच संचालन का कार्य छात्र श्रेयसी एवं अदिति ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक कर्मचारी एवं बच्चों का महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Leave a Comment