नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर में कजरी उत्सव का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक श्री राजेश कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण राय, एवं सीनियर जूनियर समन्वयक सुश्री सत्यप्रिया सिंह एवं असीम कुमार घोषाल के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने लोक पर्व कजरी एवं गणेश उत्सव के महत्व को उद्घाटित करते हुए कहा, कि पर्व हमारे जीवन में उत्साह एवं उमंग लाते हैं, जीवन की थकान को दूर कर हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। हमें अपने जीवन में उत्सव को स्थान देना चाहिए और अपने संस्कृति सभ्यता को आगे की पीढ़ियों में हस्तांतरित करते रहना चाहिए, इस अवसर पर बच्चों ने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें कजरी गीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां हुई ।शिक्षिका अंजू सिंह ने कजरी के बारे में बात कर बच्चों को लोक विधाओं में जागरूक किया। विद्यालय की कक्षा 8 से 10 तक की छात्राओं में मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया तथा अपना कौशल प्रदर्शन दिया I

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रबंधक महोदय एवं प्रधानाचार्य महोदय ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन जूनियर समन्वयक श्री असीम कुमार घोषाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मंच संचालन शिक्षिका अनुराधा जोशी ने किया है।