Nandi News

नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया।

Share on Social Media


15 अगस्त 2025 नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अखिलेश कुमार (चीफ फार्मासिस्ट ऑफिसर, सह शिक्षा कवि एवं संस्थापक महामना मालवीय जी स्मृति बाल संस्कार पुस्तकालय) एवं विद्यालय प्रबंधक श्री राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, एवं सीनियर – जूनियर समन्वयक सुश्री सत्यप्रिया सिंह तथा असीम कुमार घोषाल के कर कमलों द्वारा मां भारती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया, विद्यालय के हेड बॉय शिवम की अगुवाई में चारों सदनों के बच्चों ने झंडे को सलामी दी देशभक्ति नारों का उद्घोष किया। गर्वित, वैष्णवी ने वंदे मातरम नृत्य के द्वारा राष्ट्र की स्तुति की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, आजादी को बहुमूल्य बताया, उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में देश को समाज को एकजुट होकर अपनी सभ्यता संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। अनुकरण की अंधी पद्धति अपनाने से बचकर, हमें अपनी सनातनी सभ्यता संस्कृति की धरोहर को बचाना पड़ेगा। अन्यथा आधुनिकता की दौड़ में हम अपनी विरासत हार जाएंगे। उन्होंने बच्चों को अपना लक्ष्य निर्देशित कर समाज को सुदृढ़ न्यू रखने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के केशव सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने नृत्य, संगीत, भाषण, एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, इस कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा के नृत्य प्रस्तुति हुई तथा आस्था, आराध्या, कृतार्थ, अदिति, नैंसी, सृष्टि, श्री, सुमन, तथा अन्य बच्चों ने भाग लिया तथा मनोरंजन प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने विचार अवलोकिता करते हुए बच्चों में देश प्रेम, समाज तथा परिवार के प्रति उनके दायित्व को लेकर उन्हें सजग करते हुए कहा, कि हमारा देश आने वाली पीढियो का है, यह पीढ़ी इस देश को ऊर्जावान गौरवपूर्ण और समृद्धि साली बनाए तथा विश्व में अपनी अलग पहचान बनाकर हमारे देश का नाम उज्जवल करें। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की भी प्रशंसा की विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि ने अपने कर कमल द्वारा बच्चों को मिष्ठान देकर उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का समापन सीनियर समन्वय सुश्री सत्यप्रिया सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मंच संचालन शिक्षिका शिवांगी शुक्ला एवं अंजू सिंह ने किया। कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

Leave a Comment