Nandi News

नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल-सुसुवाही में अलंकरण समारोह 2025 का आयोजन I

Share on Social Media

26 जुलाई 2025

नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर में अलंकरण समारोह 2025 का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक श्री राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, सीनियर व जूनियर समन्वयक सुश्री सत्यप्रिया सिंह एवं श्री असीम कुमार घोषाल की गरिमा में उपस्थिति में दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
बच्चों ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की सफलता की प्रार्थना की। यह आयोजन विद्यालय के पठन-पाठन एवं कार्यक्रमों के दौरान सभी कार्य को सुनियोजित ढंग से करने के लिए शिक्षकों एवं बच्चों के कार्यान्वयन हेतु पदों की घोषणा एवं पद प्रतीक चिन्ह सौंपने हेतु किया जाता है । इस कड़ी में सुभाष चंद्र बोस हाउस (रेड हाउस) इंचार्ज श्रीमती वीणा सिंह एवं श्री धर्मराज प्रसाद,
शिवाजी हाउस (ब्लू हाउस) इंचार्ज श्रीमती निशा पाण्डेय तथा श्री रमेश शुक्ला, लक्ष्मीबाई हाउस (येलो हाउस ) इंचार्ज श्रीमती सुरेखा बिश्नोई श्री एवम अमित सेठ तथा सरोजिनी हाउस (ग्रीन हाउस) इंचार्ज श्रीमती पूर्णिमा सिंह एवं रघुवंश प्रकाश को चुना गया।
इसी क्रम में बच्चों में हेड बॉय शिवम पाण्डेय, हेड गर्ल वैष्णवी सिंह, हाउस कैप्टन दीपक सिंह, जैनेंद्र नाथ, युवराज, एवं सुभाष यादव।
स्पोर्ट्स इंचार्ज-वंशिका, प्रार्थना, हिमांशी, रिद्धी।
डिसिप्लिन इंचार्ज- वैष्णवी, आयुष, शिल्पा।
को करिकुलर इंचार्ज-आस्था, जान्या, वैष्णवी, आराध्या।
असेंबली इंचार्ज-अर्पिता, दिव्यांशी, अनन्या ।
लिटरेरी हेड-राशि, कृतार्थ, करुणाकर, तथा परी राय को चयनित किया गया।
इसके अतिरिक्त सभी विभागों के विभाग का अध्यक्षों को भी पद चिन्ह सौंप गए , साथ ही लाइब्रेरी श्रीमती सरिता मिश्रा, हेड क्लर्क श्री आशुतोष नंदन, सहायक क्लर्क सुश्री चंचल जायसवाल, खेल शिक्षक श्री आशीष सिंह, तथा एक्टिविटी इंचार्ज सुश्री जान्हवी सिंह को भी उनके पद चिन्ह प्रदान किए गए। इन सभी पदों के बैच मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य द्वारा प्रदान किए गए। समन्वयक सुश्री सत्यप्रिया सिंह ने संकल्प दिलाकर विद्यालय के सभी बच्चों को उनके पदों के लिए संकल्पित किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने अपने विचार अवलोकिता करते हुए सभी नवनिर्वाचित लोगों को शुभकामनाएं दी तथा कर्तव्य को अनुशासन उत्साह एवं जोश के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि किसी भी पद की गरिमा के बनाए रखने के लिए ड्रींढ संकल्प एवं निष्पक्षता का होना आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन शिक्षक श्री महेंद्र विजय के धन्यवाद ज्ञापन एवं वंदे मातरम के साथ हुआ। मंच संचालन छात्र आदित्य चतुर्वेदी तथा छात्र श्रेयांशी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं बच्चों का सहयोग रहा।

Leave a Comment