मान्यवर,
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री जी / माननीय वित्त मंत्री जी / माननीय मुख्यमंत्री जी
भारत सरकार / उत्तर प्रदेश सरकार
विषय : टेंट एवं कैटरिंग व्यवसाय पर लगाए गए 18% जीएसटी से राहत की विनती
मान्यवर,
सादर निवेदन है कि हम उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े छोटे-छोटे व्यवसायी हैं। हमारे साथ टेंट, कैटरिंग, लाइट, फ्लावर, डीजे तथा अनेक छोटे भाई जुड़े हुए हैं, जो इस व्यवसाय के सहारे अपने परिवार का पेट पालते हैं।
हमारी एसोसिएशन के लगभग 60% व्यापारी अशिक्षित एवं सीमित साधनों वाले हैं, जो दिन-रात मेहनत कर अपने परिवार व बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करते हैं।
मान्यवर, यह अत्यंत दुख की बात है कि हमारे व्यवसाय पर 18% जीएसटी लगाया गया है। यह दर हमारे जैसे छोटे व्यापारियों पर बहुत भारी है। जहाँ सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे पवित्र नारों से समाज को दिशा दे रही है, वहीं हम जैसे मेहनतकश वर्ग पर इतना बड़ा कर बोझ डालना कहीं से भी न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता।
हमारे अधिकांश सदस्य छोटे स्तर पर काम करने वाले हैं, जिनके लिए यह टैक्स बोझ उठाना असंभव हो रहा है। धीरे-धीरे कई भाई अपने रोजगार से हाथ धो बैठेंगे, और बेरोज़गारी व आर्थिक संकट और बढ़ेगा।
मान्यवर, हम सरकार के अनेक कार्यों की सराहना करते हैं, लेकिन हमारी आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि हमारे वर्ग की पीड़ा को समझते हुए इस 18% जीएसटी को कम किया जाए, ताकि हम सम्मानपूर्वक अपना व्यवसाय जारी रख सकें और समाज व देश की सेवा करते रहें।
आपके न्यायपूर्ण निर्णय की हम सबको प्रतीक्षा रहेगी।
आपका विश्वासी
अभिलेश वर्मा, महामंत्री उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन