Nandi News

गंगा समग्र के आयामो को तीन श्रेणियां में विभक्त कर काम आगे बढ़ाये कार्यकर्ता : रामाशीष

Share on Social Media

गंगा समग्र के गंगा भाग की बैठक संपन्न I एकत्रित हुए 7 जिलों के कार्यकर्ता,सौंपा गया दायित्व I

वाराणसी 2 सितंबर।

गंगा समग्र के 15 आयाम को तीन श्रेणियां में विभक्त कर कार्य को आगे बढ़ाने का मंत्र राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी द्वारा आज कार्यकर्ताओं को दिया गया। वर्तमान में गंगा समग्र 15 आयाम के माध्यम से मां गंगा और उनकी सहायक नदियों कुण्डों, तालाबों के जल की निर्मलता और अविरलता पर समाज क्षेत्र में कार्य कर रहा है। 15 आयामों मैं आरती, घाट, सहायक नदी, तालाब, वृक्षारोपण, जल निकासी, शिक्षण संस्थान, संचार, विधि, जैविक कृषि, पर्व, गंगा आश्रित, संपर्क, गंगा वाहिनी और गंगा सेविका आयाम सम्मिलित है। इन तीनों ही आयामों को संगठनात्मक श्रेणी, रचनात्मक श्रेणी और जागरणात्मक श्रेणी में वर्गीकृत कर कार्य को गति देने का निर्देश दिया। संगठन में जिला स्तर पर इन तीनों ही श्रेणियां के लिए अलग-अलग पालक बनाए जाने की जरूरत बताई।
भदऊ स्थित होटल काशी इन के सभागार में बैठक संपन्न हुई। काशी प्रांत के गंगा भाग के अंतर्गत आने वाले सात जिलों के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे। मां गंगा के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ बैठक प्रारंभ हुई। सत्यदीप सिंह ने रामाशीष जी को पुष्प गुच्छ और अंगवत्र प्रदान कर स्वागत और अभिनंदन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए काशी प्रांत के संगठन मंत्री संजय ने कार्यकर्ताओं को गंगाजल की विशेषता बताते हुए कहा कि मां गंगा के जल में मिलने वाले अपवित्र जल के विषाणुओं को भी मां गंगा के जल में पाए जाने वाले विशिष्ट जीवाणु धीरे-धीरे समाप्त कर देते हैं और प्रवाह मान जल अपने आप कुछ दिनों में शुद्ध हो जाता है। यह विशेषता मां गंगा के जल के अतिरिक्त किसी भी नदी के जल में नहीं है।
सह प्रांत संयोजक दिवाकर द्विवेदी ने गंगा समग्र के 15 आयामों के माध्यम किये जाने‌ वाले कार्यों के विषय में कार्यकर्ताओं को बताया।
बैठक में चुनार से श्रीमती उषा पांडेय, किरण देवी, रामविलास डॉक्टर राजन सिंह, प्रदीप सिंह और अरविंद सिंह, काशी उत्तर से संदीप कुमार त्रिपाठी को जिला संयोजन विनय श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, काशी मध्य से गोविंद पांडे, दिलीप साहनी, डॉक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी श्रीमती हीरावती देवी श्रीमती छाया देवी और दिनेश कुमार शर्मा, काशी दक्षिण से नवीन पांडेय, काशी जिला से मनीष चतुर्वेदी, विवेक उपाध्याय, चंदौली से जिला संरक्षक के रूप में जयशंकर तिवारी गंगा सेविका आयाम में रेखा सिंह, रिया देवी और रवि सिंह सोनभद्र से हरिओम त्रिपाठी को गंगा वाहिनी का दायित्व सौंपा गया।

बैठक का आयोजन और संचालन गंगा भाग संयोजक चंद्र प्रकाश ने किया। बैठक में गंगा आश्रित आयाम के राष्ट्रीय आयाम प्रमुख अमिताभ उपाध्याय, विशालाक्षी शक्तिपीठ के महंत एवं प्रांतीय मीडिया आयाम प्रमुख राजनाथ तिवारी, संरक्षक श्रीपति सिंह ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणदीप सिंह, सहनदी आयाम प्रमुख अशोक तिवारी, गंगाआश्रित आयाम के प्रांतीय सह प्रमुख अशोक तिवारी जिला संयोजक सर्वश्री श्रवण कुमार मिश्रा, शिवेंद्र सिंह विजय पाठक, संदीप त्रिपाठी, जगदीश तिवारी सहसंयोजक राज नारायण पटेल, अंबरीश उपाध्याय, जीउत पटेल आशुतोष चतुर्वेदी, अजय राय अशोक त्रिपाठी, संजय सिंह, रवि उपाध्याय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment