Nandi News

के.वी. पब्लिक स्कूल सुसुवाही में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Share on Social Media

वाराणसी, 15 अगस्त 2025 – के.वी. पब्लिक स्कूल सुसुवाही में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अजय कुमार पांडेय और प्रधानाचार्या मधु पांडेय जी ने ध्वजारोहण करके की।

छात्रों ने कई नृत्य और संगीत में भाग लिया, जिसमें कई सारे अत्यधिक प्रभावशाली संदेश छुपे थे। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अजय कुमार पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बताया। प्रधानाचार्या मधु पांडेय जी ने भी छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया।

महान प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाने में आकांक्षा, वंदना, अर्चना, शोभा, अर्जुमंद, सरिता, सुभद्रा आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment