के.वी. पब्लिक स्कूल, सुसुवाही, वाराणसी में आज दिनांक 05/09/2025(शुक्रवार) को नेत्रोदय वाराणसी के सहयोग से एक नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी का नेत्र परीक्षण नि:शुल्क किया गया और जरूरतमंदों को नि:शुल्क मोतियाबिंद सर्जरी के लिए कहा गया।
लायंस आई बैंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में डॉ. अभिषेक चंद्रा (निदेशक) नेत्रोदय आई सिटी, डॉ. अनुराग टंडन, पार्षद ३९ वार्ड सुसुवाही सुरेश पटेल गुड्डू, अंशुमान देव गुप्ता (उपाध्यक्ष, यूपी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन), विद्यालय प्रबंधक डॉ. अजय पांडेय, नामवर उपाध्याय, मधु पांडेय आदि उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंधन और नेत्रोदय टीम ने संयुक्त रूप से इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस नि:शुल्क नेत्र शिविर से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा।