Nandi News

एन.सी.सी. ने निकाली जन-जागरूकता रैली

Share on Social Media

वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां, रमना वाराणसी में अध्ययनरत 91 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी. व 97 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी. कैडेटस द्वारा सिकल सेल एनीमियाँ और धरती आभा अभियान पर जन जागरूकता रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

एन.सी.सी. कमान अधिकारी अमर सिंह और बी० सिद्धार्थ के निर्देशानुसार स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के कार्यवाहक ए०एन०ओ० हवलदार यादव के नेतृत्व में 24 कैडेटों ने सिकल सेल एनीमियाँ की चिकित्सा की जानकारी के साथ साथ धरती आभा अभियान के महत्व को बताते हुए जन-जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली गड़वाघाट, बनपुरवां, रमना, टिकरी, नैपुरा आदि गाँवों के लोगों को जागरूक किया। तत्पश्चात् स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० ए०के० चौबे ने कहा कि सिकल सेल एनीमियाँ रक्त विकृति की ऐसी बीमारी है जो वंशानुगत संतति में आकर व्यक्ति के शरीर में दर्द, अपंगता, जकड़न, कमजोरी पैदा करती है। ऐसे में रोग की पहचान कर, परीक्षण कराके, समय पर उचित उपचार कराना महत्वपूर्ण है। युवाओं को समाज के स्वास्थ्य और तकनीकि भविष्य से जुड़कर एक स्वस्थ व जागरूक समाज की संरचना करनी होगी। एन.सी.सी. कैडेट्स सामाजिक बदलाव में समर्थ हैं, बस उन्हें सक्रिय रहने की आवश्यकता है। संगोष्ठी में छात्रावास अधीक्षक पूर्व ले० एम०एस० यादव ने इस अभियान को स्वस्थ क्रान्ति की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।

कार्यक्रम में हवलदार यादव, नीरज कुमार, हर्षिता, राधिका, दीपशिखा, जागृति, रिया यादव, कार्तिकेय इत्यादि लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Comment